MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून का सिलसिला लगातार धीमा ही नजर आ रहा हैं। हालांकि एक बार फिर तूफानी बारिश का दौर देखने को मिलने वाला हैं। जिसके द्वारा लगभग एक हफ्ते तक मानसून के इस भयानक चरण के चलते इसी तरह बूंदाबांदी होती रहेगी। इसी कड़ी में आपको आगे बता दें कि कल यानी की सोमवार को भी कई जिलों में सामान्य फुहारें रिकॉर्ड की गई थी। वहीं आगे भी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहने के संकेत जताए जा रहे हैं। साथ ही कुछ जगहों पर भरे वर्षा का अलर्ट भी कारी कर दिया गया हैं।

वहीं इतने दिनों से रोजाना हो रही भारी बारिश के चलते MP की कई सारी नदियां और नाले खतरे के स्थान से ऊपर चल रहे हैं। छतरपुर-टीकमगढ़ में बने बानसुजारा बांध के तक़रीबन 12 द्वार खोले दिए गए हैं। जिसके बाद काठन और धसान नदी का जल प्रवाह काफी तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं मंडे को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी में कुछ एक स्थानों पर भयानक वर्षा देखने को मिली है। वहीं अन्य जिलों में मौसम के इसी प्रकार बने रहने के साथ ही बादलों के डेरा डाले रहने का भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

इन जिलों में वृष्टि की चेतावनी

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में साधारण मौसम प्रणाली के चलते एक बार फिर साधारण से भरे बरसता देखने को मिल सकती हैं। दरअसल रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और झाबुआ जैसे कई सारे जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बादलों के बरसाने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में आकाश में काले घने मेघ डेरा डाले रहेंगे।

इन स्थानों पर हुई भारी वृष्टि

आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कल सवेरे फिर से मामूली बरसता का आलम देखने को मिला। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी जैसे जिलों में छिटपुट स्थानों पर वर्षा का सिलसिला देखने को मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक प्रदेश में औसत से तक़रीबन 11 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की जा चुकी है। जिसके कारण कई जगहों पर नदी-तालाब जल से तरबतर हो गए है। वहीं एक सप्ताह बाद फिर धुआंधार वर्षा प्रारम्भ होने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं।

आज इन जिलों में बादलों के बरसने का अलर्ट

  • आज यानी की मंगलवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग में तूफानी बरसात हो सकती है।
  • सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा में धुआंधार वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
  • अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जोरदार वृष्टि का अलर्ट कारी किया गया हैं।
  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी बहुत साधारण से बादलों के फटने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं।