MP Weather & IMD Update :मौसम विभाग की यूपी, झारखंड सहित इतने राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अलर्ट

Share on:

मध्य प्रदेश (MP) सहित पुरे देशभर के विभिन्न राज्यों में बेमौसम की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार देश में अभी भी चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका सर्वाधिक प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम पर ही पड़ा है। देश के मध्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण जहां एक ओर हिमालयीन ट्रफ का सर्वाधिक प्रभाव प्रदेश के आसमान में इस वर्ष देखने को मिला, वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी से बनने वाले चक्रवात भी मध्य प्रदेश के मौसम में सर्वाधिक बारिश की कारक सिद्ध हुए। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश में इतने जिलों में अलर्ट

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी,भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, दतिया, आगर, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना निर्मित हो रही है, इसलिए मौसम विभाग के द्वारा इन प्रदेश के इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों में भी इस दौरान सामान्य से लेकर कुछ तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। लगातार हो रही बारिश के बीच ही प्रदेश के मौसम में हल्की ठंडक ने भी दस्तक दे दी है।

 

Also Read-Indore: भारत यूरोपीय संघ की शहरी भागीदारी के तहत ‘स्मार्ट और सतत शहरीकरण’ कार्यशाला का 10 से 14 अक्टूबर तक होगा आयोजन

यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष देर से शुरू हुई बारिश वर्तमान में अपनी लगातार उपस्थ्तिति दर्ज करा कर शुरुआत में हुई बारिश की कमी को दूर कर रही है। लखनऊ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी, जालौन, बांदा, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव आदि जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट जारी हैं।

झारखंड और उत्तराखंड में भारी बरिश के आसार

IMD के अनुसार मध्य प्रदेश की तरह झारखंड के मौसम पर भी देश में बनने वाले नए वेदर सिस्टम्स का प्रभाव देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधीक देखने को मिल रहा है। झारखंड में आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश की सम्भवना मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए जताई है। इसके साथ ही IMD ने उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश के संकेत कई जिलों के लिए दिए हैं।

राजस्थान और पंजाब में भी होगी बारिश

IMD के अनुसार राजस्थान और पंजाब में भी आने वाले 24 घंटों में सामान्य से लेकर तेज बारिश के आसार बन रहे हैं, हालांकि इन दोनों राज्यों में अतिवर्षा की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है।