MP Weather : मध्यप्रदेश में आगामी 24 घंटों में होगा भारी बारिश का आगाज, मौसम विभाग की चेतावनी, 28 अगस्त से फिर लग सकता है बारिश पर ब्रेक !

RishabhNamdev
Published on:

MP Weather Today : मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में आने वाले 24 घंटों में मध्यम से भारी बरसात की संभावना है, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की आशंका है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक नया मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण 28 अगस्त से पहले में मौसम में सुधार हो सकता है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में बरसात हुई। ग्वालियर में 3.6 मिमी, खंडवा में 2 मिमी बरसात दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, मलाजखंड में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है।

मध्यप्रदेश में अब तक औसत 25.48 इंच बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक 27.37 इंच बरसात होनी चाहिए थी। इसके अर्थात, ओवरऑल बरसात में आई कमी 7% है। पूर्वी हिस्से में 4% की कमी है और पश्चिमी हिस्से में 10% की कमी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बरसात हुई है, जहां अब तक 41 इंच से अधिक बरसात हो चुकी है। सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर में भी औसत से ज्यादा बरसात हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर-शहडोल संभाग और इनके पास के जिलों में बुधवार को बरसात का दौर जारी रहेगा। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे सुखा होने लगेगा और 28 अगस्त के बाद प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम हो जाएंगी। इसके परिणामस्वरूप तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।