MP Weather : मध्यप्रदेश में भारी बारिश, खतरे के निशान से ऊपर है नर्मदा, कई हिस्सों में बाढ़ की चिंता

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर बारिश देखने को मिली है, जिससे कई जिलों में नदियां उफान पर आने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश के अलर्ट ने मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की चिंता बढ़ाई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बारिश के चलते कोलार डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। सीहोर जिले की इछावर विधानसभा में बीती रात साढ़े पांच इंच बारिश रिकार्ड की गई। भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोलार डैम के गेट खोले जाएंगे। इछावर क्षेत्र के 15 से ज्यादा गांव टापू बन गए हैं। वहीं कई गांवों में पानी भर गया है। प्रदेश में अधिकांश डैम ओवरफ्लो हो चले है, जिसके चलते कई डैमों के गेट खोले जा चुके है।

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास और इंदौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दूसरी ओर नरसिंहपुर सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शनिवार यानी आज प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। बैतूल, सीहोर, इंदौर उज्जैन सहित 11 जिलों में भारी वर्षा होने के आसार है।