MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: मानसून अब पूरे प्रदेश में दस्तक दे चूका हैं। आज सोमवार से मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की आशंका व्यक्त की गई है। अगले 24 घंटे में जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकतर जगहों पर मामूली से मध्यम बारिश हो सकती है। वही छिंदवाड़ा और सिवनी में अति भारी बरसात की चेतावनी भी जारी कर दी है। ग्वालियर में 28 जून को मानसून के प्रभाव से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा  जारी रहेगा यह सिलसिला - MP Weather Update Rain accompanied by thunder and  lightning in most of the cities

MP मौसम विभाग के अनुसार, आज छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में मूसलाधार बारिश और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर और सागर में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है, वही बाकी भागों में बूंदाबांदी होने का अंदेशा जताया गया है। सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में भी बरसात के संकेत है। वही बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया व सिवनी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन 29 जिलों में बरसात की भविष्यवाणी

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी  आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश का सिलसिला अभी और बढ़ेगा। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला समेत कई जिलों में सतत तीन से चार दिन भारी बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त 26 से 29 जून के मध्य सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से चार इंच तक बारिश होने का अंदेशा है।

जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान

mp weather news today: मध्य प्रदेश में 30 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ  बारिश के होने आसार, जाने इस तरह कब तक रहे मौसम - Gyan Wani

मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में एक साथ कई मौसम प्रणाली एक्टिव है। एक ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। साइक्लोन बिपरजाय दुर्बल पड़ने के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तरी पंजाब से ओडिशा के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर ओडिशा तक जा रहा है। अरब सागर एवं उससे लगे गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन घेरा बना हुआ है।