MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश के किसानों को बारिश से राहत मिलने के कोई आसार यहां दिखाई नहीं दे रहे। निरंतर हो रही बारिश से काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Heavy Rain) के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने का वाकया भी देखा गया है। आज भी राजधानी भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम संभाग शामे कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई हैं।

mp weather update today Cold alert increasing farmers tention gram crop in  Harda damage mpds | MP Cold Wave Alert: ठंड ने बढ़ाई किसानों की परेशानी,  हरदा में चने की फसल पर

इन जिलों को में अलर्ट

Mp Weather Today:भोपाल समेत 12 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट,  जबलपुर-सागर समेत 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश - Mp Madhya Pradesh  Weather Update Today: Alert Of Heavy Rain In 12 Districts Including Bhopal,  There May Be Heavy Rain In 11 Districts ...

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 27 तारीख तक बरसात का खतरा बरकार रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आज भोपाल, नर्मदापुरम संभाग, धार, बडवानी, सागर, शाजापुर, खरगौन, देवास, उमरिया, आगर और कटनी जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

Also Read – Weather Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरजेंगे बादल, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

ये है मौसम बदलने की वजह

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, भोपाल समेत इन 12  जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - monsoon picks pace across madhya pradesh  orange alert issued for these

इस बार मार्च में इतनी अधिक बरसात हो रही है जिसे आम तौर पर देखा नहीं जाता है। प्रदेश में मौसम बिगड़ने के कई कारण हैं। निरंतर अरब सागर से नमी मिलने की वजह से शहरों में बादल छाने की परिस्थितियां देखी जा रही है। इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ से लेकर श्रीलंका तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस ट्रफ लाइन के कारण अरब सागर से निरंतर नमी आ रही है जिसकी वजह से प्रदेश भर में तेज वर्षा हो रही है।

किसान हुए परेशान

Weather Alert: rain with hailstorm in Rajasthan, Farmers worried | राजस्थान  में अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि, किस जिले में कितना नुकसान, पढ़ें पूरी खबर |  Patrika News

प्रदेश भर में विगत कई दिनों से सतत वर्षा हो रही है जिसकी वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। प्रदेश के दतिया, अलीराजपुर, धार, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, सतना, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी सहित कई लगभग 25 जिलों में बारिश की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। साथ ही ऐसा भी बताया जा रहा है कि बारिश को देखते हुए किसान गेंहू, चना जौ, समेत कई फसलों को बिना पके ही काट ले रहे हैं। क्योंकि बारिश की वजह से करीबन सभी फसलें बर्बाद होने के कगार पर आ गई है।