MP Weather: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच एक बार फिर वेदर डिस्टर्बेंस होगा और कई शहरों में बारिश होगी। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि कहर बन गयी है। फसलें चौपट हैं और किसान बर्बाद हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से तबाही मचाने वाली बारिश का दौर जारी है। इससे अभी भी राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

मौसम वैज्ञानिकों ने आज और कल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई है। 24 मार्च को ग्वालियर और चंबल संभाग में फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल, रीवा और चंबल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भोपाल, दतिया, बैतूल, ग्वालियर, खंडवा, शिवपुरी, निवाड़ी, सीहोर, अशोकनगर,बुरहानपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और छतरपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है।

Also Read – भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, पाकिस्तान में 9 और अफगानिस्तान में 2 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 और 24 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। वहीं कुछ स्थानों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी की ही उम्मीद है। 23 से 25 मार्च के बीच भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश होने की उम्मीद है।