मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। धीरे धीरे हुई बारिश से भी अब तक कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते 2 दिन से तेज बारिश हो रही है। वहीं इंदौर में भी दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बता दे, तेज बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है, तो वहीं कई ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 24 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, विदिशा में नहर फूट जाने से पानी घरों में घुस गया है।
इसके अलावा बात करें भोपाल की तो दो दिन में 2 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है। कल रात 12 बजे तक एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं इससे पहले जुलाई को करीब 30 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बारिश हो रही है। ऐसे में अगले 24 घंटे तक भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी –
बता दे, भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट है उनमें होशंगाबाद संभाग के साथ रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी शामिल हैं।
ये ट्रेन हुईं रद्द –
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र तक हो रही भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। बारिश के चलते भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ हीगोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. रविवार को रद्द रहेगी. वहीं छपरा – लोकमान्य तिलक ट. भी रद्द रहेगी। इसके अलावा गोवा एक्सप्रेस को भी शनिवार को रद्द कर दिया गया। मौसम के मिजाज को देखते हुए कई और ट्रेन भी रद्द की जा सकती हैं।