MP Weather Alert: 30 सितंबर एमपी में होगी जोरदार बारिश, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

Ayushi
Published on:
MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून इन दिनों लगातार सक्रीय है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 30 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में नया मानसून सिस्टम के सक्रिय होने से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश होगी। प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी सामान्य से 2% कम बारिश हुई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 16% कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 11% ज्यादा बारिश हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में शाजापुर में 66 मिमी, गुना में 40.2 मिमी, भोपाल में 26.2 मिमी, मंडला में 26 मिमी, रायसेन में 24.6 मिमी, भोपाल सिटी में 19.2 मिमी, इंदौर में 17.4 मिमी, सागर में 16.8 मिमी, उज्जैन में 16 मिमी, दतिया में 11.8 मिमी, ग्वालियर में 11.3 मिमी, श्योपुरकलां में 8 मिमी, रतलाम में 5 मिमी, दमोह में 4.8 मिमी, सतना में 4.1 मिमी, रीवा में 3.4 मिमी, नौगांव में 3.4 मिमी, खरगोन में 3.2 मिमी, उमरिया में 2.4 मिमी, टीकमगढ़ में 2 मिमी, जबलपुर में 1.8 मिमी, सीधी में 1.4 मिमी, खजुराहो में 1.4 मिमी और धार में 0.3 मिमी बारिश हुई।

बता दे, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में राजगढ़, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना और श्योपुरकंला में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, इंदौर जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी।

इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि बालाघाट में 30 फीसदी, छतरपुर में 23 फीसदी, छिंदवाड़ा में 8 फीसदी, दमोह में 41 फीसदी, डिंडौरी में 8 फीसदी, जबलपुर में 35 फीसदी, कटनी में 30 फीसदी, मंडला में 18 फीसदी, नरसिंहपुर में 19 फीसदी, पन्ना में 34 फीसदी, सागर में 17 फीसदी, सतना में 15 फीसदी, सिवनी में 28 फीसदी, उमरिया में 17 फीसदी,अलीराजपुर में 6 फीसदी, बड़वानी में 13 फीसदी, बुरहानपुर में 4 फीसदी, दतिया में 5 फीसदी, देवास में 2 फीसदी, धार में 27 फीसदी, ग्वालियर में 3 फीसदी, हरदा में 18 फीसदी, होशंगाबाद में 22 फीसदी, इंदौर में 12 फीसदी, झाबुआ में 8 फीसदी, खंडवा में 3 फीसदी, खरगोन में 26 फीसदी, मुरैना में 11 फीसदी, सीहोर में 9 फीसदी बारिश कम हुई है।

बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद –

जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया है कि अभी मानसून की विदाई में 13 दिन बाकी हैं। मानसूनी सीजन 30 सितंबर तक ही माना जाता है। 1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून सीजन शुरू हो जाता है। एक-दो दिन में एक और सिस्टम और 25 सितंबर को दूसरे सिस्टम बनने की संभावना है। शनिवार-रविवार तक बंगाल की खाड़ी में एक और मानसूनी सिस्टम बन सकता है। इससे आने वाले एक हफ्ते तक भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मी है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews