एमपी नगरीय निकाय चुनाव 2022 Live: इंदौर-भोपाल में धीमी मतदान की रफ्तार, अब तक सतना में 55%, तो बुरहानपुर में हुई 56% वोटिंग

diksha
Published on:

एमपी नगरीय निकाय चुनाव 2022 Live: मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग चल रही है. 133 नगरीय निकायों में जनता अपना प्रतिनिधि चुन रही है. पहले चरण में 11 निगमों में मतदान आरम्भ हुआ. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना आदि शहरों में नगरीय निकाय चुनाव में आज प्रतिनिधि चुने जाएंगे. राज्य में प्रथम चरण में कुल 133 नगरीय निकायों के लिए 13,148 पोलिंग बूथ पर मतदान आज सम्पन्न होगा. जानकरी के लिए बता दें मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में सुबह 11 बजे तक 32% मतदान हो गया था. बल्कि सुबह 9 बजे तक की बात करें तो तब सिर्फ 14% मतदान हुआ था. दोपहर 3 बजे तक प्रदेश भर में 50 से 52% वोटिंग देखी गई.

इंदौर में चल रही वोटिंग के दौरान मतदाताओं को डराने धमकाने और प्रभावित करने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं. वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी के खिलाफ मतदाताओं ने डराने धमकाने की शिकायत दर्ज की है. इसी तरह की शिकायत बिचोली से कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ भी मिली है. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह और एडीएम अजय देव शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं. कलेक्टर का कहना है कि अगर शिकायत सही पाई जाती तो दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Must Read- इंदौर प्रबंधन एसोसिएशन बनेगा प्रदेश का सबसे आदर्श मतदान केंद्र

पूरे प्रदेश में 3 बजे तक 50 से 52% वोटिंग होने की सूचना मिली है. बुरहानपुर में 56% और सतना में 55% और सागर में 53% हुई है.  इंदौर में एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशत  38.9% और ग्वालियर नगर निगम में 31.7% था. भोपाल में वोटिंग का प्रतिशत धीमा है यहां भी 50% से भी कम वोटिंग होने की बात सामने आई है. सही आंकड़े 5 बजे के बाद आएंगे.

प्रदेश में पहले चरण में 11 निगम के लिए 101 महापौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंग। साथ ही तीनों निकाय के लिए पार्षद के 2850 पद हैं, जिनके लिए 11250 प्रत्याशी मैदान में हैं. 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। नतीजे 17 जुलाई को आएंगे. 11 नगर निगम के लिए महापौर पद के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, तीनों निकाय के लिए पार्षद के लिए 2850 पद हैं.