मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ वैक्सीन की कमी होते नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ लापरवाही भी अपने चरम पर बनी हुई है। लगातार लापरवाही की ख़बरें सामने आ रही है। अभी हाल ही में वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में करेली बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक कोल्ड चेन का कंटेनर ट्रक लावारिस हालत में चालू खड़ा मिला है। ट्रक वैक्सीन के डोज़ से भरा हुआ है।
बता दे, इस में करीब 2 लाख 40 हजार वैक्सीन की डोज रखी हुई थीं। पुलिस को इसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। वहीं देखा गया कि एक ट्रक चालू हालत में काफी देर से सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा है। इसमें ना तो ड्राइवर था और ना ही कंडेक्टर था। ये पूरी तरह से लावारिस खड़ा था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब गाड़ी के कागजों की जांच की तो पता चला कि गुड़गांव की टीसीआई कोल्ड चेन सॉल्यूशन कंपनी का यह कंटेनर ट्रक है जो कि भारत बायोटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की 2 लाख 40 हजार डोज लेकर हैदराबाद से पंजाब के करनाल जा रहा था।
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बताया गया कंटेनर में 364 बड़े बॉक्स में यह कोवेक्सीन स्टोर की हुई थी जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया। जिसके बाद अब ड्राइवर के मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। ट्रेस करने पर फ़ोन 15 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर बाईपास के आगे फोरलेन किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला।