MP : ताले में बंद शिवजी के उमा भारती ने बाहर से किए दर्शन, जल किया अर्पित

Share on:

MP : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) जिस तरह से शराब बंदी के लिए दुकान पर पत्थर फेंका था ठीक उसी तरह रायसेन के किले में आज भगवान शिवशंकर के मंदिर के ताले को हाथ तक नहीं लगाया। बंद ताले में ही उन्होंने शिवजी को जल चढ़ाया। बड़ी बात ये है कि आजादी के बाद से ही ये मंदिर ताले में बंद पड़ा है। इस मंदिर को मुक्त करवाने के लिए पिछले दिनों महाशिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने भी आव्हान किया था।

जिसके बाद उमा भारती ने रामनवमी के अगले दिन सोमेश्वर मंदिर आकर दर्शन किए। भाजपा नेता उमा भारती ने रायसेन के क़िले पर पहुँचकर सोमेश्वर धाम मंदिर में बिना ताला खोले दूर से ही शिवलिंग पर जल अर्पित किया। उन्होंने ये भी कहा कि कहा दुखी हूँ क्योंकि दूर से जल चढ़ा पाई मगर जब तक ताला नहीं खुलेगा मैं अन्न ग्रहण नहीं करूँगी।

Must Read : ‘नुकसान की दंगाइयों से की जाएगी भरपाई’, खरगौन हिंसा के बाद CM शिवराज ने दिखाए सख्त तेवर

जानकारी के मुताबिक, रायसेन किले पर सोमेश्वर मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है जिस वजह से यहां ताला लगाया गया है। ये ताला साल में एक ही दिन खोला जाता है वो भी महाशिवरात्रि के दिन। इस मंदिर की और इसके खुलने की जानकारी अभी तक किसी को भी नहीं है। अब तक ताले में बंद शिव के मंदिर के ताले को खुलवाने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी। लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसके बारे में बताया और पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस मंदिर का ताला खुलवाने का आव्हान किया।