MP Road Accident : बेटमा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 8 की मौत, मृतकों की लिस्ट आई सामने

Shivani Rathore
Published on:

MP News : इंदौर के बेटमा के पास हाइवे पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हो गया, जिसमें आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटाबिल्लोद हाइवे पर चंदन नगर ब्रिज के पास हुआ. घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि सवारी से भरी एक अनियंत्रित बोलेरो कार ट्रक में अचानक जा घुसी, जिससे यह दर्दनाक सड़क हादस हुआ और आठ लोगों की जान चले गई.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों के शव बेटमा के सरकारी अस्पताल में भेज दिए गए है और घायल हुए एक शख्स का इलाज जारी है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. जांच के बाद सभी मृतकों के नामों की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें एक नाम घायल हुए शख्स का भी शामिल हैं..

मृतकों के नाम

  • 1- कमलेश पिता धनसिंह भिलाला, उम्र 34 वर्ष, निवासी- विशवाडा जिला गुना, (आरक्षक क्र 353, जिला शिवपुरी में पदस्थ)
  • 2- धन सिंह भीलाला पिता गंभीर सिंह, उम्र 70 वर्ष, निवासी- विशवाडा जिला गुना
  • 3- रतन सिंह पिता नानका सिंग भीलाला, उम्र 70 वर्ष, निवासी- डोंगरी सिरसी जिला गुना
  • 4- नर्मदी बाई पति गणपत डोडवे, उम्र 35 वर्ष, निवासी- डोंगरी जिला गुना
  • 5- अंतिम पिता राम सिगं अलावा, उम्र 35 वर्ष, निवासी- डोंगरी जिला गुना
  • 6- तेर सिंग पिता नानका सिंग भीलाला, उम्र 50 वर्ष, निवासी डोंगरी सिरसी जिला गुना
  • 7- बृजेश पिता गणपत गणपत सिंह डोडवे, उम्र 18 वर्ष, निवासी- ग्राम डोगरी जिला गुना
  • 8- ननका सिंह भिलाला, उम्र 70 वर्ष, निवासी-ग्राम डोंगरी जिला गुना
घायल का नाम
  • भंगुर सिंग पिता दल सिंग भिलाला उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम आगर, थाना बाग, जिला धार.
मातम में बदली खुशियां

हादसे का शिकार हुए सभी लोग गुना जिले के रहने वाले हैं. सभी बोलेरो कार में सवार होकर अलीराजपुर के बोरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौटते समय यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ और सभी सवार लोग इस हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस के द्वारा अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.