MP Tourism: मध्यप्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती और सुंदर जगहों ने सैकड़ों टूरिस्ट्स को मध्यप्रदेश का दीवाना बना रखा हैं। साथ ही हमारा एमपी हर चीज में आगे हैं, फिर चाहे वो यहां की खूबसूरत वादियां हो या झील झरनें हो। या फिर यहां के लजीज व्यंजनों की बात हो। हमारे MP ने सबका मन मोह रखा हैं। साथ ही साथ हमारा मध्यप्रदेश शिमला, मनाली, गोवा से कम नहीं हैं। ये अपने भीतर कई साड़ी नैचरल खूबसूरती समेटे हुए है। मध्यप्रदेश में दूर-दूर से पर्यटक यहां विजिट करने पिकनिक मनाने, ट्रिप के लिए आते हैं। वहीं मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों और झीलों के साथ ही कई सारे लोकप्रिय हिल स्टेशन भी उपलब्ध है। जहां का दिलकश दृश्य एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर अकसर ही टूरिस्ट्स का सैलाब देखने को मिलता है।
यदि आप भी नेचर लवर हैं और हर चीज को खुल कर एक्सप्लोर करना चाहते है और आपकी रूचि झील झरनों में ज्यादा हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की एक जगह के विषय में बताने जा रहे हैं। एक ऐसा वाटरफॉल जो अत्यंत ही फेमस है। यह लोकप्रिय झरना रीवा में है। यह चचाई वाटरफॉल के नाम जग प्रसिद्ध है। मानसून के दौर में इस झरने की सुंदरता कई गुना अधिक हो जाती हैं। साथ ही इसकी ब्यूटी में बारिश चार चांद लगा देती हैं। यहां के दृश्य भी लोगों को काफी अधिक अट्रैक्ट करते हैं।
MP का सबसे लोकप्रिय झरना है चचाई वाटरफॉल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीवा एक ऐसी सिटी है जो हेरिटेज की अनेकों धरोहरों को अपने में बांधे हुए है। रीवा अपने बेहद सुन्दर झरनों के लिए भी बेहद ज्यादा प्रचलित है। रीवा का चचाई वाटरफॉल मानसून में पिकनिक या टूर के लिए एक सबसे सस्ता और विश्वसनीय लोकेशन माना जाता हैं। सैटरडे संडे यहां भारी तादाद में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता हैं। इसकी खूबसूरती में बारिश होने से चार चांद लग जाते हैं।
चचाई वाटरफॉल की स्पेशलिटी
चलिए आगे जानते हैं दरअसल, बिहड़ रिवर पर 130 मीटर मतलब कुल मिलाकर लगभग 430 फिट की हाइट पर चचाई झरना उपस्थित है। ये प्रदेश के दूसरे सबसे हाइएस्ट वाटरफॉल में गिना जाता है। इंडिया के सबसे हाइएस्ट वाटरफॉल चचाई आता है। ये उस सूची में 25 वें पोजीशन पर आता है। ये वाटरफॉल रीवा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बेहद आकर्षक और खूबसूरत वाटरफॉल को निहारने और यहां की सुंदरता का बखान करने यहां हजारों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं।