MP Tourism: Summer Season में मध्यप्रदेश की इन जगह पर मनाए अपना वेकेशन, मिलेगा भरपूर आनंद

Simran Vaidya
Published on:

जैसा की हम सभी जानते हैं कि समर वेकेशन स्टार्ट हो गए हैं। यूं तो मध्यप्रदेश में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है, लेकिन इस बार समर वेकेशन का लाभ उठाने के लिए आप इन 4 जगहों पर जा सकते हैं। यहां आपको एक अलग ही आनंद की अनुभूति होगी, साथ ही आपकी गर्मी की छुट्टियां काफी मजेदार बन जाएगी। यह टूरिस्ट के लिए फर्स्ट चॉइस बनी हुई है। यहां जो नेचुरल नजारे प्रेजेंट है वह आपका मन मोह लेंगे। आइए फिर जानते हैं इन जगहों के विषय में विस्तार से…

Madhya Pradesh Tourism : फर्स्ट चॉइस है यह सभी जगह

पंचमढ़ी

 

मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है 'पचमढ़ी', पौराणिक कथाओं में भी है इसका  जिक्र

मध्यप्रदेश का पंचमढ़ी एक बेहद प्रसिद्ध और पॉपुलर हिल स्टेशन है जहां की नेचुरल ब्यूटी को देख टूरिस्ट वहां के दीवाने हो जाते हैं। हमेशा छुट्टियां मनाने के लिए लोग पंचमढ़ी को चुनते हैं। गर्मियों की छुट्टी के लिए पंचमढ़ी बेस्ट प्लेस में से एक है। आप यहां शादी के बाद हनीमून पर भी जा सकते हैं। यहां आपको घूमने के लिए कई सारी जगहें मिल जाती हैं जहां पर आप जा सकते हैं।

हनुवंतिया टापू 

हनुवंतिया टापू घूमने की जानकारी – Hanuwantiya island Khandwa in Hindi -  Holidayrider.Com

मध्यप्रदेश के खंडवा के नजदीक स्थित हनुमंतिया टापू समर की छुट्टियों में विजिट के लिए बेहद खास और लुभावनी प्लेस में से एक है। यहां पर आप कई प्रकार की एक्टिविटी भी कर सकते हैं। यहां आप अपने बच्चों के साथ खुलकर एंजॉय कर सकते हैं। ये प्लेस मिनी गोवा और स्विजरलैंड के नाम से लोकप्रिय है। दूर-दूर से लोग यहां पर बने कॉटेज में रहकर समुद्र का नजारा देखने के लिए आते हैं। यहां का नजारा देख लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आप भी गर्मियों में यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

Also Read – Grah Gochar: चैत्र नवरात्रि पर पर बन रहा ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वालों की जाग उठेगी सोई किस्मत, मिलेगी अपार सफलता

पातालकोट

79 किमी में फैला है मध्यप्रदेश का Patalkot, दुर्लभ जड़ी-बूटियों के खजाने से  है भरपूर, आप भी करें दीदार | Must visit Patalkot herbal treasure valleys in  MP Tourism, Entered name in

छिंदवाड़ा जिले के तामिया में नेचर की गोद में बसा पातालकोट धरती से लगभग 3000 फीट नीचे है। इस लोकेशन का दीदार करने के लिए और यहां घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। इसे एक बेहद सुंदर घाटी माना जाता है। आप भी गर्मियों में इस प्लेस की सैर पर जा सकते हैं। यहां कई तरह की दुर्लभ जड़ी बूटियां और औषधियां भी पाई जाती है। इतना ही नहीं यहां आस पड़ोस में घूमने के लिए कई जगह भी उपलब्ध है।

मांडू

मध्य प्रदेश के मांडू में इतना कुछ देखने को है कि दो दिन कम पड़ जाएंगे -  there is so much to see in mandu madhya pradesh that two days will fall

मध्यप्रदेश के मांडू में विजिट करने के लिए कई हिस्टॉरिकल धरोहर, प्राकृतिक और धार्मिक प्लेस उपलब्ध है जहां विदेशों से भी लोग घुमने के लिए आते हैं। इस टूरिस्ट लोकेशन पर आप भी समर में वेकेशन के लिए घूमने जा सकते हैं। ये जगह घुमने के लिहाज से एक दम अच्छी डेस्टिनेशन है। यहां आपको घुमने के लिए कई सारी जगहें मिल जाएगी। यहां कई हिस्टॉरिकल धरोहर और महल है जो देखने लायक है।