MP Weather: अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ravigoswami
Published on:

मध्य प्रदेश मेें कई दिनों की चिलचिलाती धूप के बाद मौसम सुहाना हुआ है। ऐसे में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, धार सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है.

एमपी का मौसम
प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पिछले 24 घंटे के अंदी की बात करें तो प्रदेश के मुरैना, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई. इसके अलावा कहीं- कहीं पर ओले भी गिरे, जिसकी वजह ठंड हवांए चलने लगी है। एसे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया.

आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक खरगोन, बड़वानी, झाबुआ,धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, अलीराजपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, सागर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और भोपाल संभाग के जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हालांकि बदलते मौसम की वजह से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि गेंहू की फसल पक कर तैयार है. ऐसे में बारिश उसके लिए हानिकारक है. इस मौसम से किसानों में बेचैनी की स्थित देखने को मिल रही है।