MP : अस्पताल में मचा बवाल! ऑक्सीजन ख़त्म होने से पांच मरीजों की मौत

Mohit
Published on:

जबलपुर: कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही देश के कई हिस्‍सों में ऑक्‍सीजन को लेकर हाहाकार की मचा हुआ है. मध्‍यप्रदेश भी इससे जूझ रहा है. हाल ही में मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज यानी शुक्रवार सुबह जबरदस्त बवाल मच गया. यहां के गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से कई मरीजों की जान पर बन आई. जानकारी के मुताबिक, ऑक्‍सीजन खत्‍म होने के कारण 5 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने बवाल मचा दिया.

ख़बरों के मुताबिक, बवाल बढ़ता देख हॉस्पिटल से डॉक्टर और स्टाफ भाग गए. दूसरी ओर, हंगामा कर रहे लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस खुद सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंची. CSP, टीआई सहित 4 थानों की पुलिस ने इलाके को घेर लिया.