देशभर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन वहीं मौत के आंकड़े ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, भोपाल में एक शख्स ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक में केरोसीन पी लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को सिर्फ मामूली बुखार आया था. जिसके चलते उसे कोरोना संक्रमण का शक हुआ. इसके बाद अपने दोस्त से सलाह लेने गया, जिसके बाद उसके दोस्त ने बताया कि केरोसीन पीने से कोरोना का असर ख़त्म हो जाता है. इसी सलाह पर व्यक्ति ने केरोसीन पी लिया। बताया जा रहा है कि उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं मौत के बाद शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी लोग हैरान भी हो गए.