एक तरफ कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अपने ही नेता उसका साथ छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, अशोक चव्हाण के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब मध्यप्रदेश से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने पार्टी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए है, बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें सुरेश पचौरी आज 9 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए है। राजधानी भोपाल में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत भी किया है। बताया जा रहा है कि पचौरी के साथ ही कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का में शामिल हो गए है। इनमें अतुल शर्मा, कैलाश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, संजय शुक्ला, विशाल पटेल समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं। ये सभी सुरेश पचौरी के समर्थक माने जाते हैं.