MP : कटनी पुलिस की सफलता, बच्चे चोर आरोपी महिला को लिया हिरासत में

Suruchi
Updated on:

कटनी पुलिस ने दो माताओं से उनके कलेजे के टुकड़े छीनने वाली महिला अपराधी को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला के पास से दोनो चोरी किये गए बच्चे बरामद किए गए हैं और नवजातों को उनकी माताओं को सौंपा है। जिले के बाकल थाना क्षेत्र में एक नवजात की चोरी के बाद जिला अस्पताल परिसर से एक नवजात चोरी हुआ। मामले में पुलिस की तत्परता की कारण बच्चों को चोरी करने वाली महिला को चलती बस से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि सोमवार को बाकल थाना क्षेत्र से एक बच्चा चोरी हुआ था। जिसकी तलाश पुलिस की विशेष टीम कर रही थी। इसी दौरान जिला अस्पताल में भर्ती भट्टा मोहल्ला निवासी गोमती कोल का तीन दिन का नवजात जिला अस्पताल से अज्ञात महिला ने चोरी कर लिया। दोनो घटनाओं में बच्चो को चोरी करने वाली महिला का हुलिया एक समान था। जिसपर बाकल पुलिस व कोतवाली पुलिस की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तेवरी पहुँची। जहां पर चलती बस से एक महिला को उतारा उसके पास दो बच्चे थे। दोनो ही बच्चो को बरामद करने के साथ महिला को पुलिस की टीम बच्चों सहित कटनी लेकर आई। एसपी अवस्थी ने बताया कि महिला से महिला थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी लगी है कि महिला सिहोरा क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बाकल से बच्चा चोरी करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर शातिर तरीके से दूसरा बच्चा चोरी किया। जिसको उसने लेकर लगभग 3 माह से रैकी की थी। महिला के पास से बैग मिला है, जिसमें भेष बदलने के कई तरह के कपड़े मिले है। पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में मामले में अन्य और कोई सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी।