IDA की बजट पूर्व बैठक में शामिल हुए सांसद शंकर लालवानी, आठ स्वीकृत ओवरब्रिज को लेकर दिए ये निर्देश

Mohit
Published on:

सांसद शंकर लालवानी इंदौर विकास प्राधिकरण की बजट पूर्व बैठक में शामिल हुए और शहर के भविष्य सम्बंधी कई सुझाव दिए। सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित 8 नए ओवरब्रिज को जल्द बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बीआरटीएस, सुपर कॉरिडोर, नायता मुंडला समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण के जिम्मे शहर को भविष्य के लिए तैयार करना है। मैंने आउटर रिंग रोड, 8 नए फ्लाईओवर समेत इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से ज़रुरी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसलिए संस्था के बजट के पहले योजनाएं जानी और शहर हित में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जनवरी में सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 8 नए ओवरब्रिज की मांग की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रेडिसन चौराहा, खजराना, एमआर 9 चौराहा, मुसाखेड़ी, आईटी पार्क, भंवरकुआं समेत 8 नए ओवरब्रिज की सहमति दी थी।

आईडीए के अधिकारियों ने नई स्कीम बनाने में आ रही परेशानियों का ज़िक्र किया, खासकर अतिक्रमण हटाने में सांसद लालवानी से मदद मांगी।

सांसद शंकर लालवानी पिछले 20 साल से नगर निगम और आईडीए जैसी संस्थाओं में किसी ना किसी रुप मे सक्रिय रहे हैं और शहर के विकास की बारीकियों को समझते हैं। इसलिए आईडीए के बजट के पहले सांसद शंकर लालवानी की बैठक शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

इससे पहले सांसद लालवानी नगर निगम के बजट में कई महत्वपूर्ण सुझाव देकर जनता को राहत दिलवा चुके हैं।

इस बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर के संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, विधायकद्वय रमेश मेंदोला एवं महेंद्र हार्डिया, भाजपा संगठन से नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।