इंदौर : इंदौर-उज्जैन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में संसद सत्र के बाद इंदौर पहुंचने ही सबसे पहले इस ट्रैक का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
इंदौर-उज्जैन रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने से इंदौर उज्जैन के बीच करीब 70 ट्रेनें 20 मिनट जल्दी पहुंचेगी। साथ ही मालवा एक्सप्रेस, पटना एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में डेढ़ से दो घंटे का समय भी बचेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर उज्जैन दोहरीकरण को लेकर लगातार रेलमंत्री एवं उच्च अधिकारियों के संपर्क में थे और अब यह काम पूरा होने से इंदौर में रेल सुविधाओं को एक नई गति मिलेगी।
सांसद लालवानी ने कहा कि पहले सिंगल ट्रैक होने के कारण कई ट्रेनों को दूसरी ट्रेन को जगह देने के लिए स्टेशनों पर खड़ा रखना पड़ता था लेकिन अब डबलिंग का काम पूरा होने के बाद इंदौर-उज्जैन के बीच यात्रियों का समय बचेगा और नई ट्रेनें भी इंदौर को मिल पाएगी।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 28 तारीख को इस ट्रैक पर सेफ्टी रन होने की उम्मीद है और उसके बाद यात्री ट्रेनों के लिए ट्रैक शुरू कर दिया जाएगा।