सांसद शंकर लालवानी ने किया मीसाबंदी का सम्मान

Ayushi
Updated on:

25 जून के दिन भारत के संसदीय लोकतंत्र में काले दिन की तरह याद किया जाता जब 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया था। सांसद शंकर लालवानी बरसों से आपातकाल में जेल गए लोगों का सम्मान करते आ रहे हैं। सांसद लालवानी ने आज भी मीसाबंदी रहे जगत नारायण जोशी के घर जाकर उनका समान किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयासों के लिए उनका आभार माना।

shankar lalwani

सांसद ने कहा कि वे मीसाबंदियों का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि बेहद विपरीत परिस्थितियों में इन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ी और इस देश की आत्मा को बचा पाए हैं। सांसद आज शाम 5 बजे सांवेर के कम्पेल में मीसाबंदियों के सम्मान में रखे कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सांसद ने कहा कि आपातकाल आज़ादी के बाद भारतीय इतिहास का ऐसा काला दौर है जिसके बारे में युवा पीढ़ी को बतलाना बेहद ज़रुरी है।

shankar