MP : ग्वालियर के दौरे पर आए सिंधिया ने उपचुनाव की सभी सीटें जीतने का किया दावा

Akanksha
Published on:
jyotiraditya sindhiya

MP  : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ है इसलिए उपचुनाव में भारतीय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे। ग्वालियर के दौरे पर आए  सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए बजट का प्रावधान हो चुका है। सरकार ने जमीन आवंटन कर दिया है और जल्द ही इसके फलस्वरूप ग्वालियर चंबल संभाग से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

यह न सिर्फ हमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जोड़ेगा बल्कि औद्योगिक रूप से भी इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। जल्द से जल्द यहां काम शुरू होने वाला है । यह करीब दस करोड़ रुपए की बेहद महत्वपूर्ण योजना है। अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया मंगलवार को इससे पहले ऐतिहासिक किला स्थित गुरुद्वारे गए थे। जहां उन्होंने अपना मत्था टेका और सिख समाज की महान परंपरा को समाज को जोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि चार शताब्दी पहले गुरु हरगोविंद सिंह मुगल शासकों की कैद से 52 हिंदू राजाओं को आजादी दिलाई थी।