MP: रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए आगे आए सिंधिया, प्रदेश में आएंगे दस हजार इंजेक्शन

Mohit
Published on:
jyotiraditya scindia

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अपने संपर्कों के माध्यम से दस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई है. जानकारी के अनुसार, इसका भुगतान मध्यप्रदेश सरकार करेगी.

इंदौर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है. ऐसे में शहर में बुधवार को 1781 नए कोरोना संक्रमित मिले है. साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई है जिसको मिला कर अब तक कुल मरने वालों की संख्या 1079 पर पहुंच गया है.

वहीं बीते दिन 9709 सैपलों की जांच की गई है. इसके अलावा 841 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. आपको बता दे, 10 लाख 83 हजार 343 सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें से 96 हजार 330 सैंपल पाजिटिव मिले हैं. अब तक 82 हजार 513 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है.