MP: मालवा दौरे पर पहुंचे सिंधिया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

Share on:

राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को नीमच पहुंचे. इस दौरान सिंधिया को कांग्रेस कार्यकताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा. कार्यकर्ताओं के विरोध के दौरान सिंधिया के काफिले को कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए. लेकिन वहीं विरोध प्रदर्शन का वीडियो समाने आने के बाद पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है.

इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे लहराते दिख रहा है. पुलिस ने मामले में किसी भी कार्रवाई और गिरफ्तारी से इनकार किया है. नीमच में तय कार्यक्रम अनुसार सिंधिया सबसे पहले कोरोना से दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक दिलीप सिंह के घर पहुंचे। इससे पहले ग्वालियर में सिंधिया को कुछ लोगों ने बेशरम के फूल भी दिए थे.

दूसरी ओर सिंधिया के समर्थकों द्वारा उनका काफी बड़े पैमाने पर उत्साह से स्वागत किया गया. सिंधिया की अगवानी के लिए मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नयागांव पहुंचे थे। सिंधिया सबसे पहले कोरोना से मृत भाजपा कार्यकर्ताओ के घर पहुंचे.