MP को रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मिले करोड़ों से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान

ravigoswami
Published on:

पांचवी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में पतंजलि, रिलायंस, डालमिया ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हुईं। विंध्य के विकास के लिए सभी आए और उन्होंने करोड़ों रुपए निवेश किए। पतंजलि ग्रुप ने 1 हजार करोड़ निवेश करने जा रही है और इसके अलावा रीवा में आयुर्वेद वेलनेस सेंटर भी बनाएगा।

पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ‘3 लाख करोड़ का पाम आयल हम दुश्मन देश से खरीद रहे हैं। इसकी पूर्ति करने में सबसे अग्रणी भूमिका मध्य प्रदेश निभा सकता है।’ इसके अलावा उन्होंने आगे यह भी कहा की जितना भी पैसा तेल के सेक्टर में खर्च होगा, पतंजलि वह लगाने के लिए तैयार है। साथ ही पतंजलि आईटी पार्क और पर्यटन क्षेत्र में भी इन्वेस्टमेंट करने की तैयारी करेगा।