सांसद राहुल शेवाले ने पीएमओ को लिखा पत्र, राष्ट्र सुरक्षा पर जताई चिंता

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: रेहान सिद्दीकी जो अमेरिका के एक पाकिस्तानी इवेंट मैनेजर है जिन्हे गृह मंत्रालय ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है| रेहान अमेरिका के ह्यूजटन शहर से है. रेहान बॉलीवुड से जुड़े इवेंट का आयोजन करता है| लेकिन पता चल है की रेहान इवेंट आड़ में भारत विरोधी और खासकर कश्मीर प्रोपेगेंडा को फंडिंग करता है| पिछले कुछ वर्षों से हिंदुत्व-विरोधी प्रचार का प्रसार कर रहे हैं और मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों का आरोप लगाया है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रवासी भारतीयों की नजर इस साल की शुरुआत में पड़ी थी| साथ ही मिका सिंह, सोनू निगम, श्रेया गोशाल, पलक मुंचल, नेहा कक्कर, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, दलजीत दोसंज जैसे लोकप्रिय नामों ने सिद्दीकी के संगठित कार्यक्रमों में पिछले दिनों प्रदर्शन किया।

मुंबई की शिवसेना से सांसद राहुल शेवाले ने 17 फरवरी को गृह मंत्रालय को चिट्टी लिखी| चिट्टी में शेवाले ने गृह मंत्रालय से भारतीय कलाकारों के देश विरोधी तत्वों से अमेरिका में मिलने पर रोक लगाने की मांग की थी| रेहान सिद्दीकी के ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने गृह मंत्रालय को धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया, ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी ! मैं हमारे कलाकारों और अभिनेताओं को राष्ट्र-विरोधी तत्वों से खुद को अलग करने के निर्देश देने की मेरी मांग को स्वीकार करने के लिए गृह मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं| मैं भारत के सभी कलाकारों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे शो या इवेंट्स से खुद को निकालें|



सांसद शॉवेल के अनुसार, भारतीय समुदाय ने जुलाई, 2019 में हस्टन, टेक्सास में उन्हें संबोधित करते हुए चिंता का विषय उठाया। साथ ही पत्र में रेहान सिद्दीकी के पूरे आयोजन नेटवर्क के बारे में बताया कि कैसे उन्हें ब्राइट ब्रेन एंटरटेनमेंट के जय सिंह, राकेश कौशल और बालाजी एंटरटेनमेंट के दर्शन मेहता जैसे भारतीय मूल के शो प्रमोटर्स द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।