फिर गरमाई MP की राजनीति, CM के सस्पेंस के बीच प्रहलाद पटेल ने की शिवराज सिंह से मुलाकात

Deepak Meena
Published on:

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से चुनाव तो जीत लिया है, लेकिन अब सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि इस बार सीएम पद के कई दावेदार हैं, जिनको लेकर लगातार मंथन हो रहा है। बता दे कि, सोमवार को विधायक दल की बैठक होना है, जिसमें सीएम का नाम फाइनल होगा।

सीएम के दावेदारी की बात की जाए तो इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर बीडी शर्मा का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है, हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है। इन सब के बीच शिवराज सिंह चौहान 2024 की तैयारी में लग गए हैं।

बता दे कि, सीएम के नाम को लेकर बने सस्पेंस के बीच प्रहलाद सिंह पटेल ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है और दोनों सीएम की फेस की लिस्ट में है। चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार 2024 लोकसभा चुनाव पर फोकस बनाए हुए हैं और आए दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं आज शिवराज सिंह चौहान गुना पहुंचे। यहा उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”कांग्रेस कह रही है की हमें ईवीएम ने हरा दिया लेकिन कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उनके अहंकार ने उन्हें हरा दिया। जिस दिन कर्नाटक में कांग्रेस जीती थी उसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश हार गई थी। उनको अहंकार हो गया था की अब हम मंत्री बनेंगे लेकिन उनके अहंकार ने उनको मध्य प्रदेश में हरा दिया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. ईवीएम की गड़बड़ी थी तो वे(कांग्रेस) छिंदवाड़ा में कैसे जीत गए? कर्नाटक में कैसे जीत गए? हिमाचल में कैसे जीत गए? वे तो पहले से ही कहने लगे थे। पता चल गया था कि अब हारेंगे तो ईवीएम, ईवीएम, ईवीएम कर रहे थे. ईवीएम नहीं उनका अहंकार हारा है. जनता ने उनको नकारा है।