भोपाल: मध्यप्रदेश में जल्द ही e-FIR की सुविधा लागू कर दी जाएगी। इसको लेकर आज पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जोनल आईजी/डीआईजी तथा जिले के पुलिस अधीक्षकों से e-FIR की सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है कि ये सुविधा ऐसे तो ट्रायल के तौर पर 12 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में सभी लोग प्रारंभिक दौर में 15 लाख रूपए मूल्य तक के वाहन चोरी तथा एक लाख रूपए मूल्य तक की चोरी की एफआईआर दर्ज की जा सकेगी।
बता दे, इस वीडियो कांफ्रेसिंग में डीजीपी जौहरी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट तथा ट्वीटर, फेसबुक आदि के कुशल संचालन और सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के लिए अच्छी टीम बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी चंचल शेखर, ए.साईं मनोहर तथा पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।