MP Police Constable Recruitment : युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, MP पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Shivani Rathore
Published on:

MP Police Constable Recruitment 2023: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि MPPEB एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स जो काफी लम्बे समय से भर्ती का इन्तजार कर रहे थे उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 जून से एमपी पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. कैंडिडेट्स esb.mp.gov पर जाकर अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार सफल आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में 15 जुलाई तक बदलाव कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि आवेदन के बाद अगस्त के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. वहीं भर्ती परीक्षा 12 अगस्त को दो समय पर संपन्न होगी जिसका टाइम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे और शाम 4.30 बजे रखा गया है.

Also Read : मध्यप्रदेश में PM मोदी का बड़ा दावा- 2024 में बीजेपी की प्रचंड विजय तय, हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते

खाली पदों का विवरण
-कांस्टेबल (विशेष सशस्त्र बल): 2646
-कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बलों को छोड़कर): 4444
-कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (रेडियो ऑपरेटर तकनीकी): 321

पात्रता मापदंड
10 जुलाई, 2023 तक पुरुष के लिए 18 वर्ष से 36 वर्ष और महिला के लिए 18 वर्ष से 41 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 560 रुपये
आरक्षित वर्ग के लिए 310 रुपये

शैक्षिक योग्यता
– किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
– रेडियो ऑपरेटर (तकनीकी) के पद के लिए आवेदकों के पास 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए .

– इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/हार्डवेयर/कंप्यूटर हार्डवेयर/कंप्यूटर एप्लीकेशन/टेलीकम्यूनिकेशन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/आईटी में डिप्लोमा या आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.

Also Read : MP News : वंदे भारत ट्रेन को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह, PM मोदी से बात कर जताई खुशी

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी), दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो) शामिल होगा.

ये है आवेदन करने के स्टेप
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
– अब यहां पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
– अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
– आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
– फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.