MP Police Constable Exam 2022 : एमपी में अप्रैल तक होगी इन भर्तियों की परीक्षा, ऐसे होंगे सिलेक्शन

Ayushi
Published on:

MP Police Constable Exam 2022 : कोरोना के बीच अब एमपी में लगातार कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तारीख बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में कहा जा रहा है कि आने वाला साल छात्रों के लिए बेहतर हो सकता हैं। क्योंकि आने वाले साल में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की 10 महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने वाली है। जनवरी से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। जो की अप्रैल तक लगातार चलती रहेगी। आज हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है –

4 हजार पदों पर पुलिस भर्ती –

जानकारी के मुताबिक, आने वाले साल से पहले साल 2020 में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर करीब 4 हजार से ज्यादा भर्ती निकाली गई थी। लेकिन कोरोना की वजह से लगातार इसकी डेट बढ़ती ही जा रही है। बता दे, आने वाले साल से ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन शुरू हो रहा है। इसके अलावा जीडी कांस्टेबल के 3862 पद, पुलिस रेडियो कांस्टेबल के 138 पद हैं। अब तक इस एग्जाम को लेकर 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। ऐसे में हर सीट को लेकर करीब 3 हजार दावेदार मैदान में है।

परीक्षाओं की जानकारी –

8 जनवरी से पुलिस भर्ती परीक्षा-2020 होगी।
5 मार्च से शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी।
अप्रैल में समूह-2 व उपसमूह 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद की परीक्षा होगी।
समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटॉपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अप्रैल में होगी।
समूह 3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा अप्रैल में होगी।
समूह 1 व उपसमूह 1 के तहत जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पद की भर्ती परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।
समूह 2 व उपसमूह 2 में कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा मई में होगी।
समूह 1 व उपसमूह 3 की हाउस कीपर, साइकेट्रिक, सोशल वर्कर व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा मई में होगी
कौशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी के पद की परीक्षा भी मई में ही होगी।
समूह 2 उप समूह 3 के सहायक लोक विश्लेषक, रसायनज्ञ 2 व अन्य पद के लिए परीक्षा मई में होगी।