MP: तीन मांगों को लेकर पटवारियों की प्रदेश में हड़ताल, कई कर्मचारियों ने दिए सामूहिक इस्तीफे

Share on:

भोपाल: मध्यप्रदेश से पटवारियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पटवारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज मंगलवार 10 अगस्त से प्रदेश के पटवारियो अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रहे है. खास बात ये है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पटवारी भी हड़ताल पर जाने की तैयारी में है, हालांकि शासन की तरफ से उन्हें काम करने को कहा गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा पटवारी है, जो 25 जून से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. अब तक तहसील व जिला स्तर पर कलेक्टर व तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं. वहीं काली पट्टी बांधकर और भू-अभिलेख को छोड़ शेष सभी कार्यों को बहिष्कार करते हुए सामूहिक अवकाश पर भी जा चुके है, बावजूद इसके उनकी मांगों पर गर नहीं किया गया तो अब वे आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं.

ये है पटवारियों की मांग-

-पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समय मान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए.

-गृह जिले में पदस्थापना हो। वर्तमान में कई पटवारियों को गृह जिले से सैकड़ों किलोमीटर दूर पदस्थ कर दिया गया.

-नवीन पटवारियों की CPCT की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए.