इस तारीख को जारी होगा MP पटवारी का रिजल्ट! देखिएं मेरिट लिस्ट

ashish_ghamasan
Published on:

MP Patwari : मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। जानकारी मिली है कि पटवारी के रिजल्ट का इंतजार करने वाले छात्रों का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित हो सकते है। दरअसल इस पोस्ट के जरिए हम आपको पटवारी बनने के लिए कितने नंबरों की आवश्यकता होती है और कितने नंबर मेरिट लिस्ट के लिए चाहिए रहते हैं, इन सबके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश पटवारी की परीक्षा 26 अप्रैल 2023 को हुई थी। इस परीक्षा के खत्म होने के बाद सभी छात्र रिजल्ट के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो खबर सामने आ रही है। उससे माना जा रहा है कि जुलाई के महीने में पटवारियों का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। कई छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Also Read – MP चुनाव में शिवराज और कमलनाथ के बीच कांटे की टक्कर! सर्वे में ये नेता बना लोगों की पहली पसंद

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सबसे अधिक आरक्षण मिलता है, लेकिन इससे अधिक आरक्षण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को मिलता है। इनकी मेरिट लिस्ट के अनुसार 3 वर्ग के लोगों का कम नंबर पर ही सिलेक्शन हो जाता है। हालांकि सामान्य वर्ग के छात्रों को ज्यादा नंबर प्राप्त करने होते हैं, तब कहीं जाकर उनका पटवारी बनने का सपना साकार होता है।

पटवारी परीक्षा के लिए पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 140 से 150 के बीच नंबर लाने अनिवार्य है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 130 से 140 के बीच में ही नंबर लाना पड़ता है। वही बात अगर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की जाए तो इन्हें 160 से 170 नंबर लाना अनिवार्य है तब जाकर ही इनका सिलेक्शन हो पाता है।