MP: सीएम के मंत्रियों को आदेश, कहा- ट्रांसफर में टंटे मत करना

Share on:

कैबिनेट मीटिंग के बाद ऊर्जा विभाग के प्रेजेंटेशन के चलते ऊर्जा मंत्री और यशोधरा राजे सिंधिया के बीच बहस हुई जो की लीक हो गई। इस बहस के लीक होने के बाद सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों को डिनर के बहाने अपने घर बुलाया। ऐसे में बताया जा रहा है कि डिनर की टेबल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को स्पष्ट रूप से समझाया कि ट्रांसफर के दौरान किसी भी प्रकार की टंटे मत करना।

सीएम शिवराज ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी, कर्मचारियों के ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतें और इसकी प्रक्रिया गाइडलाइन के मुताबिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि तबादलों में गड़बड़ी करने वालों पर भी पैनी नजर बनाए रखें। बता दे, सीएम का इशारा मंत्रियों के स्टाफ की तरफ था। सीएम इससे पहले भी कह चुके हैं कि मंत्रियों को अपने स्टाफ से सतर्क रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी मंत्री महीने में कम से कम दो बार अपने क्षेत्र का दौरा करें।

इसके अलावा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने तबादला उद्योग के आरोप लगाए थे। ऐसे में यदि कोई चूक हो गई तो यही आरोप शिवराज सिंह सरकार पर भी लगाए जाएंगे। सीएम ने मंत्रियों को यह भी समझाया कि ट्रांसफर के मामले में अपने दायरे के बाहर ना निकले। किसी भी ऐसी नोटशीट पर सिग्नेचर ना करें जो विवादित हो सकती है।