मध्यप्रदेश : पिछले कुछ दिनों से 11-12 हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोड़, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं। लोगो के खेती सहित मकानों को लगातार ये हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के कारण आए दिन हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंच जाता है। जो फसलों को चौपट कर रहा है। साथ ही गांव में झोपड़ियों में तोड़फोड़ कर रहा है।
— Advertisement —