MP नर्सिंग कॉलेज घोटाला: CBI ने अपने ही इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने अपने ही इंस्पेक्टर राहुल राज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़कर बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब सीबीआई की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 4 नर्सिंग कॉलेजों को मेरिट लिस्ट में शामिल करवाने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने 3 कॉलेज संचालकों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इंदौर, भोपाल और रतलाम में छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल रिश्वत देने CBI इंस्पेक्टर राहुल राज से मिलने भोपाल के आंचल अपार्टमेंट पहुंचे थे। जहां सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

क्या है आगे की कार्रवाई?

सीबीआई ने राहुल राज के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है। साथ ही, रिश्वत लेने वाले 13 आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना नर्सिंग शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। सीबीआई द्वारा की गई यह कार्रवाई निश्चित रूप से इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों को भी बेनकाब करने में मददगार होगी।