MP: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, पहले चरण में 153 नामांकन दाखिल हुए, आज होगी जांच

Meghraj
Updated on:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बीतें दिन बुधवार को खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही आज गुरुवार से दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश में मात्र 7 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल है।

‘4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे’

दूसरे चरण के लिए देश में 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके साथ 5 अप्रैल तक जांच और 8 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी। इसकी वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 सीटों पर 113 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन दाखिल किए हैं। बीतें दिन बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के लिए आखिरी दिन था।

‘आज सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी’

बुधवार को 64 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन दाखिल किए। पहले चरण में कुल 113 प्रत्याशियों ने 153 फॉर्म भरे हैं। इसके साथ ही आज 28 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके साथ उमीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए देश में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने दूसरे चरण की सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।