धार: मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां के ग्रामीणों का सजा देने का तालिबानी तरीका सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने को खुद ही सजा देते हुये उनके साथ पहले जमकर मारपीट की. बाद में उनके गले में टायर डालकर गांव में घुमाया गया.
बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन इसका एक वीडियो अब सामने आया है. उसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और इससे उसके परिजन नाराज हो गये थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकम में हड़कंप मच गया.
एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि “घटना कुंडी गांव की 12 सितंबर की है. यहां की एक युवती अपने प्रेमी गोविंद के साथ 10 जुलाई को भागकर गुजरात चली गई थी. इस पर युवती के परिजनों की शिकायत पर गंधवानी पुलिस थाने में उसकी गुमशदगी दर्ज की थी. गुजरात से वापस आने पर लड़की की परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े और इनका सहयोग करने पर वाली एक नाबालिग लड़की की पिटाई की. बाद में उनके गले में टायर डालकर गांव में घुमाया गया. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया था. यह वीडियो अब सामने आया है. इस मामले मे पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.”