MP News: ‘जल गंगा संवर्धन’ के तहत इस हफ्ते होगा क्षिप्रा परिक्रमा कार्यक्रम, CM मोहन यादव करेंगे माँ क्षिप्रा को चुनरी अर्पित

srashti
Published on:

MP News: प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आगामी 15 और 16 जून को नवमी और दशमी पर क्षिप्रा परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा। 15 और 16 जून को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है। शनिवार 15 जून को सायं 6 बजे रामघाट पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

‘भजन प्रस्तुति कार्यक्रम’

इसमें युवा भजन गायक श्री ध्रुव शर्मा – स्वर्ण मथुरा और लोकप्रिय गायिका तृप्ति शाक्य प्रयागराज के भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। रविवार 16 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पर मोहन यादव भक्तों के साथ मां शिप्रा को चुनरी और पंचामृत अभिषेक करेंगे और मुख्यमंत्री संरक्षण, संरक्षण और पुनर्जीवन पर भी चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश में नदियाँ और जलाशय जलाभिषेक अभियान का संकल्प लेंगे।

निमाड़ी, बुंदेली, बघेली एवं अन्य बोलियों पर केन्द्रित जल से संबंधित जनपदीय गीत गाये जायेंगे। इसके अलावा मुंबई की पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा की ओर से एक भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा।

सांस्कृतिक वैभव की जानकारी देने वाली पुस्तिका का भी होगा विमोचन

इस अवसर पर शिप्रा नदी के महत्व और उसके सांस्कृतिक वैभव की जानकारी देने वाली विशेष पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। सदानीरा पर केन्द्रित ऑडियो-वीडियो सीडी का विमोचन भी किया जाएगा। शिप्रा परिक्रमा, गंगा दशमी कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की अन्य प्रमुख नदियों नर्मदा, चंबल, ताप्ती, सोन, सिंध और बेण गंगा आदि के तटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और जल क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नदियों के किनारे स्थित पूजा स्थलों की साफ-सफाई और मंदिर परिसर की सफाई के निर्देश भी दिए।