MP News : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर करें पुख्ता इंतजाम, बैठक में तोमर ने दिए निर्देश

Share on:

इंदौर(Indore) : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जहां भी मतदान केंद्र बनाए गए है, वहां बिजली के माकूल इंतजाम हो। जिस केंद्र पर स्थाई कनेक्शन नहीं है, वहां संबंधित मतदान अधिकारी से संपर्क कर अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए जाए, ताकि निर्वाचन कार्य में परेशानी नहीं आए। भीषण गर्मी का दौर भी जारी है, अतः सभी बिजली अधिकारी पेयजल आपूर्ति के स्त्रोत एवं अस्पताल की आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान दे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे सोमवार को सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की वृहद बैठक में संबोधित कर रहे थे।

Read More : MP : 10वीं और 12वीं की Marksheet का वितरण शुरू, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून

तोमर ने कहा कि राजस्व में बढ़ोत्तरी एवं ट्रिपिंग-ट्रांसफार्मर फेल रेट में सतत कमी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। तोमर ने स्पेक माड्यूल एवं आईआईपीईसी माड्यूल के तहत निरीक्षण, जांच के नियमित इंट्री करने के निर्देश दिए, ताकि सुधार सर्वर पर स्पष्ट नजर आए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि फोटो मीटर रीडिंग की रेंडम आधार पर जांच संबंधित जेई, एई करे, ताकि रीडिंग के कार्यों की जोन, वितरण केंद्रों पर ही क्रांस चैकिंग हो सके। नए कनेक्शन के आवेदनों व ऊर्जस सेवाओं को लेकर भी सतत कार्य किया जाए, पैंडेंसी नजर न आए।

Read More : 💄मैट लिपस्टिक लगाने से पहले करें ये काम , लंबे समय तक टिकेगी💄

उन्होंने इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण समेत कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के अधिकारियों से पुरानी बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर, संजय मोहासे, गजरा मेहता, वरिष्ठ अधिकारीगण सर्वश्री पुनीत दुबे, कैलाश शिवा, एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, मनोज शर्मा, डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।