MP News: Panna Tiger Reserve में बाघिन की मौत

Share on:

भोपाल। एक ओर जहां टाइगर स्टेट को लेकर बाघों की गणना हो रही है। वहीं दूसरी ओर पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में जन्मी व पली-बढ़ी बाघिन पी-213 (63) की मौत हो गई। आपको बता दें कि, बाघिन पी-213 (63) की उम्र तीन वर्ष थी। दरअसल आज यानी 10 नवम्बर को एक बजे गश्ती के दौरान परिक्षेत्र अमानगंज बफर की बीट रमपुरा के कक्ष क्रमांक 1357 में उसे मृत अवस्था में पाया गया। बगीन की मौत की सूचना होते ही क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, वन्य प्राणी चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

ALSO READ: रैगांव की जनता ने भाजपा के 32 वर्ष के गढ़ को ढहाया, कमलनाथ ने माना आभार

इसके बाद निरीक्षण किया गया और क्षेत्र संचालक ने जारी बयान में दावा किया कि मौके पर अवैध गतिविधि के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। मृत बाघिन के पीएम उपरांत क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं, प्रथम दृष्टया बाघिन की मृत्यु को प्राकृतिक करार दिया गया है।