MP News : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा ‘नारी सम्मान योजना’ का लाभ, रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़

Share on:

Nari Samman Yojana : मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल तेज हो चूका है इस बिच पक्ष विपक्ष की दोनों पार्टियां एक दूसरे पर योजनाओं के जरिये हमला करती हुई नजर आ रही है। हाल ही में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाड़ली बहना योजना’ लागू की है, जिसके तहत प्रदेश की हर महिला को 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इस योजना के बाद से महिलाओं में काफी उत्साह है। बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 10 जून की लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त जारी कर दी गई है।

सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं में सशक्तिकरण के साथ साथ आत्मविश्वास की ढोर मजबूत होगी। वहीं शिवराज की इस योजना को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘नारी सम्मान योजना’ लागू करने की ऐलान किया है, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपए महीने के साथ-साथ घरेलु गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा माफ़ किया जाएगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श चल रहा है। इसके साथ ही नारी सम्मान योजना का वचन पत्र में शामिल होना संभव हो गया है। बता दे कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर विधानसभा चुनाव 2023 वचन पत्र कमेटी की बैठक हुई है।

इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। इसके अलावा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक सहित वचन पत्र समिति के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित हुए थे।