भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के बाद अब बर्ड फ्लू (Bird flu) का भी खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीती दिनों राज्य के आगरमालवा जिले में करीब 33 लोगों की मौत हो गई थी. मौत के बाद इन सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे.
यह भी पढ़े – आलीराजपुर : बारिश के बीच खट्टाली में हुआ यात्रा का जोरदार स्वागत, जुटे हजारों लोग
जानकारी के अनुसार, भोपाल की लैब में इन सभी की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य सरकार ने सावधानी बरतने के निर्देश जाए किए हैं. पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि, “सीमावर्ती जिलों के विभागीय अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें। केन्द्र शासन की एव्हियन इन्फ्लूएंजा एक्शन प्लान 2021 की वेबसाइट www.dahd.nic.in पर उपलब्ध गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करें.
यह भी पढ़े – आलीराजपुर : बारिश के बीच खट्टाली में हुआ यात्रा का जोरदार स्वागत, जुटे हजारों लोग
मंत्री पटेल ने आगे कहा कि, “आकस्मिकता से निपटने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर्स की अध्यक्षता में पशुपालन, वन, स्वास्थ्य और अन्य समन्वयक विभागों के साथ तैयारी और रोकथाम से संबंधित बैठकें की जा रही हैं. जिलों में आरआरटी दलों का गठन कर पीपीई किटस्, उपकरण, डिसइन्फेक्टेन्ट्स, और दवाइयों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. पोल्ट्री फार्म, चिड़ियाघर, अभयारण्य, कुक्कुट बाजार और हाट बाजार आदि में पशुपालन विभाग के अधिकारी बायोसिक्योरिटी मापदंडों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं.”