MP News: बाढ़ से मध्यप्रदेश के हालात बेकाबू, सीएम ने पीएम से की 2 बार फोन पर बात

Ayushi
Published on:

मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ से हालात काफी ज्यादा बेकाबू हो चुकी है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार लगातार इसको लेकर केंद्र सरकार से संपर्क कर रही हैं। बताया जा रहा है कि बाढ़ की हालातों को देखते हुए सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से दो बार फ़ोन पर वार्तालाप कर लिया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री से भी उन्होंने फोन पर चर्चा की है। साथ ही बाढ़ को देखते हुए मदद की मांग भी कि है।

जानकारी के मुताबिक, फ़ोन पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम को मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन से अवगत करवाया है। सीएम ने पीएम को जानकारी दी है कि कुल 1225 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जो कि शिवपुरी दतिया ग्वालियर गुना भिंड मुरैना और श्योपुर जिले के है। ऐसे में अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

साथ ही अभी वर्तमान स्थिति की जानकारी मिली है जिसके मुताबिक, 1400 लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं SDRF की 29 टीमें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। NDRF की 3 टीमें ग्वालियर और दो टीम शिवपुरी में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। साथ ही आर्मी के 4 कॉलम शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

इसके अलावा सीएम के निर्देश के बाद एयर फोर्स के हेलीकॉप्टरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आपको बता दे, सीएम ने पीएम को ये भी बताया है कि श्योपुर जिले में मोबाइल टावर और कंम्यूनिकेशन कुछ स्थानों पर बंद है जिससे संपर्क करने में परेशानी जा रही है. ग्वालियर गुना रेलवे ट्रैक बंद है। ऐसे में पीएम मोदी ने सीएम को भरोसा दिया है कि इस हालात में हर संभव सहायता के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी।