MP News: विधायक सिंघार का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे समर्थक, हुई है हाथों की सर्जरी

Ayushi
Published on:

बाग: पूर्व मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार का गुरुवार को इंदौर में एक हाथ की सर्जरी हुई है। डॉक्टर नीरज वालेचा ने उनके हाथ की सर्जरी की। इंदौर के मेडिकेयर हॉस्पिटल में विधायक उमंग सिंघार के हाथ की सर्जरी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन सफल हुआ है और दो दिन बाद सिंघार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जावेगा।सिंघार के समर्थक उनके हाल चाल जानने इंदौर पहुँचे वही बड़ी संख्या में सिंघार के समर्थकों ने फोन पर उनके स्वास्थ की जानकारी ली।