MP News : जल्द निर्वाचन आयोग करवाएगा पंचायत चुनाव, सरकार ने मांगा वक्त

Share on:

MP News :जल्द पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है निर्वाचन आयोग की तैयारियां निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग पूरी कर ली जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब अब सरकार की बारी है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग आगामी अक्टूबर महीने में ही पंचायत चुनाव करवाना चाहता है।

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने नवंबर बाद चुनाव कराने की मांग रखी है। निर्वाचन आयोग ने मामले को लेकर हाई कोर्ट में आवेदन पेश किया है। दरअसल, आवेदन के माध्यम से निर्वाचन आयोग की अपील है कि हाई कोर्ट आरक्षण सम्बन्धी तमाम याचिकाओं का जल्द ही निराकरण करे।

इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट को दिए अपने आवेदन में कहा है कि जिन निकायो में आरक्षण को चुनौती दी गई है, उन निकायों को छोड़कर प्रदेश में निकाय चुनाव करवाने की अनुमति दे दी जाए। आगे आवेदन में कहा गया है कि हाई कोर्ट सरकार को निर्देशित करे की जल्द जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण प्रक्रिया की जाए।

ये भी पढ़े: ग्वालियर : डेंगू का कहर, 15 दिनों में 132 पॉजिटिव, 77 बच्चे शामिल

जानकारी के मुताबिक, निकाय चुनाव में कोविड के खतरे को देखते हुए स्वतः संज्ञान याचिका हाई कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में हाई कोर्ट द्वारा निर्वाचन आयोग को दिशा निर्देश जारी करने की मांग आवेदन में की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव कराने तैयारी पूरी कर ली है।

कहा जा रहा है कि अगर आगामी दिसम्बर तक निकाय चुनाव नहीं हुए तो मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया टल सकती है। ऐसे में निर्वाचन आयोग को फिर नए सिरे से मतदाता सूची का प्रकाशन करना होगा। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होने की आशंका भी जताई गई है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews