MP News: जल्द शिव सरकार 98 लाख बिजली ग्राहकों को देगी झटका, क्या आप पर भी होगा असर?

Ayushi
Published on:
MP News

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 98 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शिवराज सरकार जल्द ही एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है। दरअसल, सरकार बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी में कटौती करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनियों का घाटा कम करने और सब्सिडी को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह ने सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं।

मंत्रिमंडल समूह के अनुसार, जो लोग इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के दायरे में आते हैं अभी इन्हें महीने में 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर रुपए 100 का बिल देना पड़ता है लेकिन 101 से लेकर 150 यूनिट तक जितनी बिजली खर्च हुई उसका पैसा निर्धारित घरेलू उपभोक्ताओं की दर के अनुसार देना पड़ता है।

ऐसे में बताया जा रहा है कि सरकार कि कुल 4786 करोड रुपए की सब्सिडी लगती है। जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल समूह ने सरकार को सिफारिश की है कि 100 यूनिट के लिए तो 100 रुपए लिए जाएं।

लेकिन यदि 101 यूनिट हो जाए तो एक से 101 यूनिट तक का बिल वास्तविक घरेलू दर पर ही लिया जाए। अभी घरेलू दर औसतन रुपए 8 40 पैसे प्रति यूनिट है। मंत्रिमंडल ने अपनी सिफारिश राज्य सरकार को दी है। मंत्रिमंडल समूह में इंदिरा किसान ज्योति और इंदिरा ग्रह ज्योति योजना का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम करने पर की सिफारिश भी सरकार को की है।