जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर (Jabalpur) की सेंट्रल जेल (Central jail) से एक चौका देने वाला मामला सामने आ आया है। बता दें कि, शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल (Netaji shubash chandra bose central jail jabalpur) में गांजे की सप्लाई हो रही थी। वहीं आश्चर्य की बात तो यह है कि, जेल का सुरक्षा प्रहरी ही अंदर बंद कैदियों को गांजा पहुंचाने का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि, बीती रात जेल प्रहरी गांजे की 10 पुड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उसकी चेकिंग की तो उसके जेब से गांजे की पुड़ियां बरामद की गई।
ALSO READ: स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार समस्त कार्यवाही 20 फरवरी तक पूरी करे -आयुक्त
साथ ही जेल अधीक्षक ने बताया कि, जेल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जेल प्रहरी राजेंद्र राठौड़ की चेकिंग करने की बात की तो आनाकानी करने लगा। आरोपी प्रहरी यह कहते हुए अपने आप को बचाने की कोशिश में था कि वह सीसीटीवी के सामने अपनी चेकिंग नहीं करवाएगा। आरोपी प्रहरी यह कहकर बचने की कोशिश करने लगा कि वह सीसीटीवी कैमरे के सामने अपने कपड़े नहीं उतारेगा। लेकिन जब सख्ती से उसकी चेकिंग की गई उसके कपड़ों में गांजे की पुड़िया बरामद की गई।
ALSO READ: IND vs WI 2nd ODI: IND ने दिया 237 रनों का लक्ष्य, क्या गेंदबाज बचा पाएंगे मैच?
वहीं जबलपुर के जेल अधीक्षक ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद आरोपी प्रहरी राजेंद्र राठौर को फिलहाल तत्काल निलंबित कर दिया गया है साथ ही, मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सेंट्रल जेल के अंदर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अब तक नजदीकी थाने में इस मामले की कोई भी सूचना नहीं दी गई है। साथ ही अब सवाल यह उठता है कि जेल के अंदर खुद जेल प्रहरी ऐसा गुनाह कर रहा है और रंगे हाथ पकड़ा गया है इसके बावजूद क्यों मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई।