MP News: भांजे भांजियों के लिए शिवराज मामा का छलका प्यार, मंच से जवाब देते हुए बोले Love You too, ऑलवेज विद यू

Suruchi
Published on:

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान आयोजित उन्होंने जनसभा को जनता को संबोधित किया, बता दें इस भीड़ से एक आवाज आई ‘मामा आई लव यू.’ इस पर शिवराज मामा ने जवाब दिया- लव यू टू, ऑलवेज विद यू।

इसके बाद भोपाल संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का सीहोर में उद्घाटन के दौरान सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज बोले, ‘मैं अभी दक्षिण भारत का दौरा अड़ करके आया हूं. आपको पता हो कि आजकल तो तमिलनाडु और कर्नाटक में भी मामा-मामा होता है.’ तभी भीड़ से एक कार्यकर्ता बोलता है- I love you mama. इसके जवाब में मंच पर खड़े शिवराज तपाक से कहते हैं- Love You too. फिर से वही कार्यकर्ता बोलता है- I Miss you… तो फिर रिप्लाई में पूर्व सीएम बोलते हैं- Always with you.आखिर में कार्यकर्ता बोलता है- Thank you mama.